Aditya Narayan Shweta Agarwal Receives PM Modi Amitabh Bachchan LETTER | FilmiBeat

2020-12-02 25

Aditya Narayan, son of veteran singer Udit Narayan, got married on Tuesday. Aditya made seven rounds with singer-actress Shweta Aggarwal. The special thing is that on December 1, Udit Narayan also celebrated his 56th birthday. Recently during a special conversation with Media, Udit Narayan explained his double celebration. PM Modi, Amitabh Bachchan writes Best Wishes Letter to the newly wed couple Aditya Narayan and Shweta Agarwal .

दिग्गज गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। आदित्य ने सिंगर-एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल के साथ सात फेरे लिए। खास बात ये है की 1 दिसंबर को ही उदित नारायण ने अपना 56वां जन्मदिन भी मनाया। हाल ही में ख़ास बातचीत के दौरान, उदित नारायण ने अपनी इस दुगनी सेलिब्रेशन के बारे में विस्तार से बताया। आदित्य की शादी के लिए, उदित नारायण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा था। पीएम नरेंद्र मोदी शादी में शामिल तो नहीं हुए। लेकिन उनकी तरफ से उदित और उनके घरवालों को शुभकामनाएं ज़रूर मिली। इस बारे में उदित बताते हैं, “महामारी की वजह से शादी में कई लोग शामिल नहीं हो पाए। ख़ुशी इस बात की हैं की पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से मुझे पत्र मिला। जिसमें उन्होंने आदित्य को उसकी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं। अमिताभ बच्चन की तरफ से भी शुभकामना का पत्र आया है। आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से भी कॉल आया था। महाराष्ट्र के गवर्नर ने भी शुभकामनाएं दी हैं। ये शुभकामनाएं मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है।” बातचीत के दौरान, उदित नारायण ने बताया की आदित्य की शादी मैथिलि रिवाज़ से हुई।

#AdityaNarayanShwetaAgarwalReception